आपने ट्रैन में कभी न कभी सफर तो किया होगा। अगर सफर नही किया तो किसी न किसी को छोड़ने तो गए होंगे। ट्रैन जब स्टेशन और एंट्री करती है या फिर स्टेशन से मूव करती है तो हॉर्न बजाती है। इस दौरान ट्रैन में सफर करने के दौरान भी कई तरह के हॉर्न सुनाई देते है।
लेकिन क्या आप जानते है इन हॉर्न का क्या मतलब होता। ये ट्रैन कब कब और किस तरह के हॉर्न बजाए जाते है। आज हम ट्रेन्स में 9 तरह से बजने वाले हॉर्न के बारे में बताने जा रहे है। एक शार्ट हॉर्न, इस तरह का हॉर्न आपने सुना होगा इसका मतलब होता है कि ट्रेन का यार्ड में जाने का टाइम आ गया है।
और ट्रेन की सफाई करने का वक्त आ गया है। दो शार्ट हॉर्न, आप ने जब ट्रेन में यात्रा की होगी तब सुना होगा कि ट्रेन चलने से पहले 2 शार्ट हॉर्न बजाती है। इसका मतलब यह होता है कि ट्रेन यात्रा करने के लिए तैयार है। थ्री स्माल हॉर्न, ये हॉर्न बहुत ही कम बार यूज़ किया जाता है यह हॉर्न मोटर मैन की तरफ से दबाया जाता है इसका मतलब यह है कि मोटर मैन का मोटर से कंट्रोल खत्म हो गया है।
यह काफी इमरजेंसी वाली सिचुएशन में यूज़ किया जाता है। जब इंजन पर कंट्रोल खो दिया जाता है। फोर स्माल हॉर्न, ट्रैन अगर चार हॉर्न दे तो इसका मतलब ट्रैन में टेक्निकल खराबी है। दो छोटे और एक लंबा हॉर्न, इस हॉर्न का मतलब है किसी ने ट्रेन की इमरजेंसी चैन खीची है। या फिर गॉर्ड ने वैक्यूम ब्रेक लगाया है। लगातार बजने वाला हॉर्न, जब ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजट है तो इसका मतलब है ट्रैन प्लेटफार्म पर रुकेगी नही।
दो बार रुककर हॉर्न, यह हॉर्न रेलवे क्रासिंग के पास बजाया जाता है ताकि वहाँ खड़े लोगो को संकेत मिले और वहाँ से दूर हट जाए। दो लंबे और एक छोटा हॉर्न, जब ट्रेन अपना ट्रैक चेंज करती है तब वह यह हॉर्न बजाती है। छः बार छोटे हॉर्न, जब ड्राइवर द्वारा छः बार छोटे हॉर्न दिए जाते है तो इसका मतलब है कोई बड़ा खतरा हो सकता है।
No comments:
Write comments