Friday, 9 June 2017

Solid Idea को लेकर Entrepreneur कैसे बने। How to find new idea for Business??

दोस्तों ! आज हम बात करेंगे new idea को कैसे खोजा जा सकता है और इस आईडिया को लेकर बिज़नेस कैसे खड़ा किया जा सकता है। Business start  करने के लिए एक अच्छे आईडिया का होना बहुत जरुरी है। जिस तरह online का craze पुरे world के साथ ख़ास कर india में जो लहर देखने को मिल रही है ,जिससे आये दिन न्यू आइडियाज को लेकर नए बिज़नेस स्टार्टअप खड़े किये जा रहे है। जो लोगो को बढ़िया service or product के साथ online money earn करने के भी रास्ते खुल रहे है कई तो ऑनलाइन बहुत पैसे कमा भी रहे है.और ये आने बाले दिनों में बहुत ही तेजी से बड़ रहे है। चुकि ये services या product या कोई भी site’s जो लोगो की problem’s solver बन रही है ये सभी ऑनलाइन platform पर work कर रही जिससे लोगो तक बहुत ही easy तरीको जैसे social media और भी बहुत से advertising program site’s etc.    

Idea for Entrepreneur.

इसका सबसे बड़ा reason सभी लोगो का online platform का use करना है। आज maximum लोगो में smart ,android phone के साथ internet का यूज़ काफी बढ़ गया है। Internet के बढ़ते use को देखा कर बहुत से young graduate job को first career option ना मानकर internet की दुनिया में एक बढ़िया idea को लेकर entrpreneur बनाने के सपने देख रहे है। 

” Online plateform एक  खुले  आकाश  की  तरह  है  जिसमे  कोई  भी  अपने  dreams को  लेकर  उड़ने  के  लिए  पूरी  तरह  आजाद  है। “

दोस्तों अब बह time नहीं रहा ,जब लोगो को किसी बिज़नेस करने के लिए कितनी ही बार सोचना पड़ता था और साथ ही business को खड़ा करने से लेकर stablish करने में ही पूरी life तक निकल जाती थी। लेकिन आज online internet का जमाना है। यहाँ आप बहुत ही काम समय में अपने बिज़नेस को ऑनलाइन इन्टरनेट के जरिये लोगो तक पहुँच सकते है और एक success entrepreneur  बन सकते है। पर इसमें शर्त ये है आपके जरिये दी जाने बाली service लोगो के लिए कितनी profitable है।

आज ऐसा कोई बिज़नेस शायद ही होगा जो ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़े ना हो ,क्योकि ये पुरे world में लोगो तक पहुचने का बहुत ही बढ़िया जरिया है। 

ये ऑनलाइन प्लेटफार्म न्यू idea’s के लिए most important and profitable है। Life में आने बाले उतार – चढ़ाव जिस व्यक्ति को परेशान नहीं करते ,बही विजेता बन सकता है। Opposite situation में ही विजेता की पहचान होती है। मुश्किल हालात में विजेता अपनी मेहनत से अवसरों को निकलता है। काम के प्रति उनका passion और commitment उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। अगर आप अपनी life में success होना चाहते है तो आपको अपने आस -पास faile हुए अवसरों पर निगाहे डालनी होगी और अपने सपनो को साकार करना होगा। सपने साकार करने  लिए खुद hard work करनी होगी। इसके लिए खुद को motivate रखे।

” अगर  आप success होना  चाहते  है  तो  आपको  ऐसे  idea`s को  खोजना  होगा  जो  और  किसी  को  दिखायी  नही  आते। “

* How To Find New Idea`s.?

यहाँ कुछ तरीके दिए है। जिनका use करके आपको new idea खोजने में help मिलेगी। 

1. Society :-

हम सब किसी ना किसी society में रहते है। Society में आये दिन बहुत सी problem’s आती रहती है और ये problem सभी सोसाइटी में almost एक जैसी ही होती है। आप इन् प्रोब्लेम्स को ठीक से analysis करके इनके solution को idea के रूप में ले सकते है और लोगो को प्रॉब्लम का solution services की तरह दे सकते है और अपना बिज़नेस कर सकते है। 

Society में और भी बहुत सी चीजे हो सकती जो आपका  idea बन सकती है। ये आपको ही analysis करके देखना होगा। 

2. Business :-

Market में बहुत से services ,product etc. से related business already work कर रहे है। इनमे बस आपको ये देखना होगा की ये ऐसी किन बातो को miss कर रहे जो लोगो को मिलना चाहिए था ,यही से आपका idea मिल सकता है। 

आपको करना ये है की किस तरह पुराने बिज़नेस को update version में नए features के साथ new idea में कैसे change करना है। बस यही आपका new business idea होगा। और भी बहुत सी चीजे है आप उनमे से भी न्यू आईडिया निकाल सकते है। 

3. Public :-

कई बार लोगो से नए idea ,service ,product etc. के बारे में सुनने को मिलता है। आप इन् पर भी ध्यान देकर नए आइडियाज को पा सकते है। 

* Don`t Think,Do Work .:-

किसी ने सच ही कहाँ है की बे 2 प्रकार के लोग success नही होते। … 

“जो  केबल  सोचते  है ,लेकिन  काम  नही  करते .और  जो  केबल  काम  करते  है ,लेकिन  सोचते  नही। “

किसी भी business या काम को start करने के लिए उसके बारे में analysis करना बहुत जरुरी है ,लेकिन ऐसा भी नही की आप केबल सोचते ही रह जाए और उससे अपना काम बनाने लिए कुछ भी ना कर रहे। क्योकि success को पाने के लिए analysis के साथ work भी होता है। 

जब साधारण person चीजो को देखकर चोक जाते है ,बही असाधारण इंसान उन्ही चीजो की मदद  से अपने सपनो को पूरा करने का रास्ता बना लेते है। वे किसी भी काम को अंजाम तक पहुँचाने में माहिर होते है ,छोटी -मोटी problem’s उन्हें परेशान नही करती है। बल्कि मंजिल की ओर तेजी से बढ़ाने के लिए motivate करती है। वे ज्यादा काम करने में believe करते है। वे चीजो से जुड़कर उन्हें बाहरी नजरिये से देखते है।

* Take Help With Being Team.:-

आप जिस team को लेकर अपना business स्टार्ट करते है बह team बहुत ही important होती है। क्योकि आज तक एक भी ऐसा success person नही हुआ जो अपनी टीम के बिना सक्सेस हुआ हो। 

Success बनने के लिए  आपके पास एक बढ़िया टीम होनी चाहिए। बढ़िया टीम ऐसे target लेती है जो starting में impossible लगते है। अगर leader अच्छा है तो बह अपनी टीम के हर member को टारगेट लेने के लिये motivate करेगा। अच्छा टीम लीडर टीम के मेंबर्स के सामने एक mission पेश करता है। इससे सभी मिलकर उस mission को पूरा करने में लग जाते है। 

* Take Risk, Get Success :-

आज तक जितने भी बिज़नेस आये या चल रहे है बो बिना risk के possible नही है और ना ही आगे बड़ सकते है। 

बहुत से लोगो के पास best idea’s होते है लेकिन वे fail होने के डर से risk नही लेते और उनका आईडिया किसी काम का नही रह जाता ,इसलिए यदि आप बाकई में सक्सेस होना चाहते है तो आपको सारी risk को face करके आगे बढ़ना ही होगा साथ ही hard work करने के लिए always ready रहना होगा। ये किसी भी बिज़नस के लिए important होता है। 

विजेता आमतौर पर बड़ी रिस्क लेना पसंद करते है। जब उन्हें अवसर नजर आता है तो वे high -risk और high -reward के जरिये उसको और भी ज्यादा बड़ा बनाते है। वे ज्यादा effect के बारे में सोचते है। वे अपनी पूरी energy के साथ प्रॉब्लम को फेस करते है। उन्हें पता होता है की रिस्क लेने से life में कुछ बेहतर मिल पाता है। हो सकता है की उन्हें किसी field में ज्यादा success ना मिल पाए,पर वे रिस्क लेने की अपनी आदत  change करते है.


* Start On Anytime :-

Starting से जो आगे है जरुरी नही बह बाद में भी आगे रहे। जैसे eg. – Racing में जब कोई starting point से ही सबसे आगे है तो इसका ये मतलब नही की race बही जीतेगा और ना ही final point को cross करने से पहले कोई result दिया जाता है। ये result last final point के बाद ही declear किया जाता है। 

हो सकता है की जितने बाला स्टार्टिंग में पहले स्थान पर ना हो लेकिन वे पूरी industry को effective करने का दम रखते है। जैसे। Google पहला search engine नही था। Facebook पहला social media platform नही था और paypal पहली payment processing company नही थी। 

देर से स्टार्ट करने के बाद भी ये companiya अपनी field में एक बड़ा नाम बन चुकी है। ऐसा इसलिए हुआ ,क्योकि इन्होंने कुछ नया पेश किया। 

* Face To Unsuccess :-

कोई normal person जो Apple या Google का CEO बनना चाहते है और मान लेते है की उससे direct CEO बना भी  जाए तो क्या बह इस पोस्ट पर रहकर सही से company के लिए work कर पायेगा ? इसका answer है नही। क्योकि जब तक बह इस पोस्ट तक पहुचने के लिए आने बाली problem’s और risk को face करने के काबिल नही बन जाता।  

ऐसे कोई नही कह सकता है की विजेता fail नही होते। उन्हें काफी unsuccess मिलती है ,पर वे अपने आप को weak नही होने देते। वे हर unsuccess के बाद तेजी से आगे आते है। वे हर fight को जितने के बजाये सबसे बड़ी fight को जितना पसंद करते है। विजेता हमेशा बड़े target पर नजर रखते है। वे patience के साथ continue वर्क करते रहते है। उन्हें किसी बात की tension नही होती। 

दोस्तों ये थी post realated की आप किस तरह idea को लेकर अपना बिज़नेस कर सकते है। ये post खास कर उन् लोगो के लिए है जो  नए idea find कर रहे है अपने business के लिए,चुकी आप ये आप ये पोस्ट पढ़ रहे इसका मतलब आप भी चाहते है business करना चाहते है.तो दोस्तों देर किस बात की आज से approch करना start करे। I hope की आपको ये पोस्ट अछि लगी होगी और आपके कुछ काम आयी हो तो comment जरूर करे। अपने friend’s circle में पोस्ट को share करना ना भूले। Thanks ….!

No comments:
Write comments

SUBSCRIBE HERE