Friday, 23 June 2017

कश्मीर में मस्जिद के बाहर भीड़ ने DSP को पीट-पीटकर मार डाला

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित जामिया मस्जिद के सामने इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुलिस अधिकारी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

india

इसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी की है।
Another officer sacrificed his life in line of duty DySP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob at #Nowhatta last night.

— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 23, 2017


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राज्य पुलिसबल में बतौर DSP जिम्मेदारी निभा रहे मोहम्मद अयूब पंडित ने अपनी जान बचाने के लिए गोलियां भी चलाई। साथ ही उन्हें भीड़ से बचाने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मयिों ने लाठी भी भांजी, लेकिन वे नाकाम रहे। इस घटना में तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।




बताया गया है कि DSP मोहम्मद अयूब की ड्यूटी जामिया मस्जिद के पास लगी थी। वह सादे कपड़ों में थे। कट्टरपंथियों की भीड़ ने समझा कि वह मस्जिद की फोटो खींच रहे हैं। हंगामा होने के बाद पुलिस अधिकारी ने हवा में 3 गोलियां चलाईं जिसमें 3 लोग घायल हो गए। बाद में भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

No comments:
Write comments

SUBSCRIBE HERE